Rahui Village

Rahui Village

Wednesday, 14 June 2023

रहुई डेंटल कॉलेज व अस्पताल में समय से नहीं आते चिकित्सक

 सूबे का एकमात्र अत्याधुनिक सुबिधाओं से लैस भागनबिगहा-पैठना-रहुई राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल का आलिशान भवन 41


0 करोड़ की लागत से बनाया गया है। लोगों को बेहतर इलाज मिले इसी सोच के तहत अत्याधुनिक मशीने, 12 डेंटल डॉक्टर व 13 एमबीबीएस समेत 129 कर्मी तैनात किये गये है।


अन्य सरकारी अस्पतालों की तरह यहां भी शिकायतें मिलनी शुरू हो गयी है। मरीजों का कहना है कि चिकित्सक समय पर नहीं पहुंचते हैं। ओपीडी नौ बजे से एक बजे तक चलता है। चिकित्सक का आगमन 10 बजे के बाद ही होता है। भीषण गर्मी के कारण दूर-दराज से आने वाले लोग सुबह ही अस्पताल पहुंच जाते हैं। प्राचार्य विकास वैभव का कहना है कि कई बार चेताने के बाद भी डॉक्टर समय पर नहीं आ रहे हैं। लेकिन, ऐसी रणनीति बनायी जा रही है कि धीरे-धीरे व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी। मंगलवार को शेखपुरा के बड़े बिगहा गांव से पकंज कुमार दांत का इलाज कराने पहुंचे। उन्होंने बताया कि नौ बजे आए थे। साढ़े नौ बज गये हैं। एक भी चिकित्सक नहीं है। बिहारशरीफ के आशानगर मोहल्ले की समुद्री देवी ने बताया कि एक घंटा से चिकित्सक के इंतजार में बैठी है। हरनौत के लोहरा गांव के राजकिशोर राम अपनी पत्नी को इलाज के लिए लेकर आये थे। 10 बजे तक उन्हें डॉक्टर के दर्शन नहीं हो पाए।

Friday, 29 July 2022

कब होंगे रहुई में नगर पंचायत का चुनाव जानिए।

 नव निर्मित रहुई नगर पंचायत में जल्द ही शुरू हो सकते हैं नगर निगम का चुनाव। 

नव निर्मित रहुई प्रखंड नगर पंचायत में कुल 10 वार्डों की सूची बनाई गई है। 

प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी जयकुंडल प्रसाद ने बताया कि मतदाता सूची का दावा आपत्ति का निराकरण कर दिया गया है। अंतिम मतदाता सूची को 30 जुलाई को प्रकाशित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही बताया कि वार्डों में एक हजार से अधिक मतदाता होंगे वहां सहायक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे ‌। मतदान केंद्रों का गठन 8 अगस्त तक किए जाने की बात कही है । कुल 18 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे जिसका संबंधित दावा आपत्ति 10 -23 अगस्त किया जाएगा और इसके बाद 4 सितंबर को अंतिम रूप से सभी मतदान केन्द्रों की सूची जारी की जाएगी ‌‌‌‌‌।

इन सभी निर्देशों को आधार मानें तो कह सकते हैं कि रहुई में नगर पंचायत का चुनाव अक्टूबर महीने में होने की संभावना है। 




Monday, 25 July 2022

भगवान शिव के हैं इतने नाम । आप कौन - कौन से नाम जानते हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि भगवान शिव के इतने नामों से जाना जाता है तो चलिए जानते हैं कौन कौन से नाम हैं  भगवान शिव के : 

रुद्र
गौरी शंकर
भैरव
नटराज:
पशुपति
सदाशिव
भोलेनाथ
कैलाशनाथ
केदार
शम्भू
औघड़
गंगाधर
ध्रुव:
शंकर:
चंद्रप्रकाश:
महेश
लोकपाल
पालनहारी
जगदीश:
गंडालिह 
दिगंबर
कांथा
दुर्वासा:

Thursday, 21 July 2022

रहुई में हुआ बहुत ही दर्दनाक हादशा । सुबह सुबह ही एक युवक को बिजली की चपेट में आने से हुई मौत।

रहुई में हुआ बहुत ही दर्दनाक हादशा। सुबह सुबह ही बिजली विभाग के एक कर्मचारी ट्रांसफार्मर पर बिजली बनाते समय बिजली के चपेट में आने से हुई मौत। 

घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सुबह 5 बजे हुई और विभाग के ऑफ़िसर एवं पुलिस कर्मी 7 बजे घटना स्थल पर पहुंचे। इस कारण ग्रामीणों में फूट पड़ा गुस्सा। 



Facebook Instagram 

Monday, 1 February 2021

बिहार में पहले दिन इंटर परीक्षा में 153 परीक्षार्थी निष्कासित देखिए किस जिला में कितने परीक्षार्थी निष्कासित हुए



आज यानी 1 फरवरी से बिहार बोर्ड की इंटर विज्ञान और कला की परीक्षा शुरू हो गई है वहीं बोर्ड की तरफ से ठंड की वजह से परीक्षार्थियों को जूता मोजा पहन कर खाने की भी अनुमति दे दी गई थी कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं प्रत्येक पांच सौ परीक्षार्थी पर 11 का वीडियो ग्राफ तैनात किए गए हैं वही आपको बता दूं कि राज्य भर में 1473 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें करीब 13 लाख पचास हजार परीक्षार्थी एग्जाम दे रहे हैं वही आज इंटर परीक्षा के पहले दिन कराई का असर दिखने लगा बिहार बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार जिले में करीब 163 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया ऊपर दिए गए लिस्ट में देख सकते हैं।Facebook

Rahui

रहुई प्रखंड के गांवों की खुबियां ये हैं जिसकी वजह से ये गांव जाने जाते हैं

 # Rahui   हम रहुई बोले तुम बस स्टैंड समझना  हम मंदिलपुर बोले तुम फोरलाईन समझना हम बरान्दी बोले तुम आदर्श गांव समझना  हम खिरौना बोले तुम...

Rahui Village