सूबे का एकमात्र अत्याधुनिक सुबिधाओं से लैस भागनबिगहा-पैठना-रहुई राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल का आलिशान भवन 41
0 करोड़ की लागत से बनाया गया है। लोगों को बेहतर इलाज मिले इसी सोच के तहत अत्याधुनिक मशीने, 12 डेंटल डॉक्टर व 13 एमबीबीएस समेत 129 कर्मी तैनात किये गये है।
अन्य सरकारी अस्पतालों की तरह यहां भी शिकायतें मिलनी शुरू हो गयी है। मरीजों का कहना है कि चिकित्सक समय पर नहीं पहुंचते हैं। ओपीडी नौ बजे से एक बजे तक चलता है। चिकित्सक का आगमन 10 बजे के बाद ही होता है। भीषण गर्मी के कारण दूर-दराज से आने वाले लोग सुबह ही अस्पताल पहुंच जाते हैं। प्राचार्य विकास वैभव का कहना है कि कई बार चेताने के बाद भी डॉक्टर समय पर नहीं आ रहे हैं। लेकिन, ऐसी रणनीति बनायी जा रही है कि धीरे-धीरे व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी। मंगलवार को शेखपुरा के बड़े बिगहा गांव से पकंज कुमार दांत का इलाज कराने पहुंचे। उन्होंने बताया कि नौ बजे आए थे। साढ़े नौ बज गये हैं। एक भी चिकित्सक नहीं है। बिहारशरीफ के आशानगर मोहल्ले की समुद्री देवी ने बताया कि एक घंटा से चिकित्सक के इंतजार में बैठी है। हरनौत के लोहरा गांव के राजकिशोर राम अपनी पत्नी को इलाज के लिए लेकर आये थे। 10 बजे तक उन्हें डॉक्टर के दर्शन नहीं हो पाए।