Rahui Village

Rahui Village

Friday, 29 July 2022

कब होंगे रहुई में नगर पंचायत का चुनाव जानिए।

 नव निर्मित रहुई नगर पंचायत में जल्द ही शुरू हो सकते हैं नगर निगम का चुनाव। 

नव निर्मित रहुई प्रखंड नगर पंचायत में कुल 10 वार्डों की सूची बनाई गई है। 

प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी जयकुंडल प्रसाद ने बताया कि मतदाता सूची का दावा आपत्ति का निराकरण कर दिया गया है। अंतिम मतदाता सूची को 30 जुलाई को प्रकाशित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही बताया कि वार्डों में एक हजार से अधिक मतदाता होंगे वहां सहायक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे ‌। मतदान केंद्रों का गठन 8 अगस्त तक किए जाने की बात कही है । कुल 18 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे जिसका संबंधित दावा आपत्ति 10 -23 अगस्त किया जाएगा और इसके बाद 4 सितंबर को अंतिम रूप से सभी मतदान केन्द्रों की सूची जारी की जाएगी ‌‌‌‌‌।

इन सभी निर्देशों को आधार मानें तो कह सकते हैं कि रहुई में नगर पंचायत का चुनाव अक्टूबर महीने में होने की संभावना है। 




No comments:

Post a Comment

Rahui

रहुई प्रखंड के गांवों की खुबियां ये हैं जिसकी वजह से ये गांव जाने जाते हैं

 # Rahui   हम रहुई बोले तुम बस स्टैंड समझना  हम मंदिलपुर बोले तुम फोरलाईन समझना हम बरान्दी बोले तुम आदर्श गांव समझना  हम खिरौना बोले तुम...

Rahui Village