Rahui Village

Rahui Village

Monday, 10 August 2020

जानिए बिनोद की कहानी, कौन है जो पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

 यह विनोद कौन है आज का यह पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है चलिए जानते हैं इसके बारे में ।

दरअसल यूट्यूब पर एक चैनल है slay Point के  नाम से , इन्होंने एक विडियो बनाया था Why Indian Comment Section Is Garbage और बताया कि कैसे लोग कमेंट में कुछ भी लिख देते हैं, ऐसे ही एक आदमी विनोद थारो नाम का एक आदमी ने कमेंट में अपना नाम ही लिख दिया विनोद और जल्दी ही उस कमेंट को कुछ लोगों ने लाइक्स करने लगे और और वह हर विडियो के कमेंट में अपना नाम विनोद ही कमें।करता था,  उसने दिखाया कि हर सवाल का जवाब सिर्फ विनोद ही है।  इस प्रकार वहां से उठा तो पूरा यूट्यूब पर छा गया।  फेसबुक टि्वटर और तमाम अन्य सोशल मीडिया पर सिर्फ एक नाम विनोद ही कमेंट छा गया बात चाहे राम मंदिर की हो या कोरोनावायरस वैक्सीन की । 


अपडेट के लिए पेज को लाईक और शेयर जरूर करें

No comments:

Post a Comment

Rahui

रहुई प्रखंड के गांवों की खुबियां ये हैं जिसकी वजह से ये गांव जाने जाते हैं

 # Rahui   हम रहुई बोले तुम बस स्टैंड समझना  हम मंदिलपुर बोले तुम फोरलाईन समझना हम बरान्दी बोले तुम आदर्श गांव समझना  हम खिरौना बोले तुम...

Rahui Village