Rahui Village

Rahui Village

Sunday, 16 August 2020

बिहार में लॉकडाउन हो गया है खत्म, जान लिजिए क्या-क्या खुलेंगे और क्य-क्या रहेंगे बंद

नीतीश सरकार ने बिहार में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला नहीं किया है। कल 17 अगस्त से राज्य में अनलॉक थ्री लागू होगा। इसके साथ कुछ पाबंदियां भी लागू रहेंगी। इससे पहले कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने एक से 16 अगस्त तक राज्य में लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया था। 16 से 31 अगस्त तक भी पूरे बिहार में लॉकडाउन लागू था।

 ्््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््क्या-क्या पाबंदियां रहेंगी-
  • 1 ) बिहार में पहले की तरह शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की इजाजत नहीं होगी, इसकी जगह ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा दिया जाएगा
  • 2) रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की अनुमति नहीं, खाना पैक कराकर घर ले जाने की सुविधा, खाने की ऑनलाइन डिलीवरी भी होगी
  • 3)बसों के परिचालन पर रोक जारी रहेगा, सिनेमा हॉल, थियेटर और धार्मिक स्थल अभी बंद ही रहेंगे
  • 4)नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा, रात 10 से सुबह 5 बजे तक घर से निकलने की इजाजत नहीं, जरूरी कार्यों के लिए ही छूट मिलेगी ।
  •  ~लॉकडाउन हटने के बाद बिहार में क्या बदलेगा?
    लॉकडाउन हटने के बाद बिहार में दुकानों को खोलने के समय में पूरी छूट दी गई है। जरूरी सामान को छोड़कर पहले सुबह 10 से शाम 6 बजे तक दुकानों को खोलने की इजाजत थी। अब इस पर से पाबंदी हटाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा जिन जिलों में कोरोना को लेकर स्थिति अच्छी नहीं है वहां जिला प्रशासन इसमें सख्ती लागू कर सकता है।

No comments:

Post a Comment

Rahui

रहुई प्रखंड के गांवों की खुबियां ये हैं जिसकी वजह से ये गांव जाने जाते हैं

 # Rahui   हम रहुई बोले तुम बस स्टैंड समझना  हम मंदिलपुर बोले तुम फोरलाईन समझना हम बरान्दी बोले तुम आदर्श गांव समझना  हम खिरौना बोले तुम...

Rahui Village