आपको बता दें कि रहुई का एक किराने वाला,एक दवाई दुकान वाला,एक रहुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आशा और दो अज्ञात व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं जिससे पूरे रहुई में हङकम मच गई। आनन - फानन में रहुई थाना प्रभारी ने बाजार में आकर सभी दुकानों को बंद करने का दिया है । अभी फिलहाल लॉकडाउन जारी ।
कृपया सभी रहुईअन से मेरी गुजारिश है कि घर में रहिए । केवल बहुत जरूरी कामों से ही बाहर निकलें।
मुंह पर मास्क पहनकर ही बाहर निकलें।
अपडेट के लिए पेज़ को लाईक और शेयर करें।
आप हमारे यूट्ब चैनल , फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी अपडेट देख सकते हैं।
।।आपका धन्यवाद्।।
No comments:
Post a Comment