बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की हुई घोषणा। इसके साथ ही बिहार में लागू हुआ आदर्श आचार संहिता।
◆एक बूथ पर केवल एक हज़ार मतदाता होंगे।
◆7लाख हैंड सेनिटाइजर का होगा इस्तेमाल।
◆46लाख मास्क का इस्तेमाल किया जाएगा।
◆6लाख PPE किट का होगा इस्तेमाल।
◆6 लाख फेस शील्ड का होगा इस्तेमाल।
◆बिहार में कुल 7करोड़ 79लाख होंगे मतदाता।
◆3करोड़ 39लाख महिला मतदाता होंगे।
◆3करोड़ 79लाख पुरुष मतदाता होंगे।
◆कोरोना मरीज मतदान के अंतिम समय में करेंगे अपने मत का प्रयोग।
◆सुबह 7बजे से शाम 6बजे तक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।
◆उम्मीदवार अपना नामांकन ऑनलाइन भी कर सकेंगे।
◆नामांकन में दो से ज्यादा वाहन नहीं होंगे।
◆5 से ज्यादा लोग घर जाकर नहीं कर सकेंगे प्रचार।
◆चुनाव प्रचार सिर्फ वर्चुअल(ऑनलाइन) होगा।
◆चुनाव प्रचार सामाजिक दूरी बना कर ही करना होगा।
◆दागी नेताओं को अपनी डिटेल मीडिया में देनी होगी। आपराधिक केश के बारे में अखबार में भी बताना होगा।
◆बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होगा।
◆पहला चरण- 71 विधानसभा क्षेत्र पर।
◆दूसरा चरण-94 विधानसभा क्षेत्रों पर।
◆तीसरा चरण-78 विधानसभा क्षेत्रों पर।
◆पहला चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को।
◆दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को।
◆तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को।
नतीजे की घोषणा 10 नवंबर को।
चुनाव के घोषणा के साथ ही लागू हुई आचार संहिता चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाने तक लागू रहती है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लगती है और मतगणना होने तक जारी रहती है. आचार संहिता के लागू होने के बाद यह काम नहीं किया जा सकता है-
1. सार्वजनिक धन का इस्तेमाल किसी विशेष राजनीतिक दल या नेता को फायदा पहुंचाने वाले काम के लिए नहीं होगा.
2. सरकारी गाड़ी, सरकारी विमान या सरकारी बंगले का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जाएगा.
3. जनप्रतिनिधियों की ओर से किसी भी तरह की सरकारी घोषणा, उद्घाटन और शिलान्यास आदि नहीं होगा.
4. किसी भी राजनीतिक दल, प्रत्याशी, राजनेता या समर्थकों को रैली करने से पहले प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.
5. किसी भी चुनावी रैली में धर्म या जाति के नाम पर वोट नहीं मांगे जाएंगे.
6. गाड़ियों या शहर के चौक-चौराहों पार्टी विशेष के प्रचार के लिए पोस्टर या झंडे नहीं लगाए जाएंगे.
पहले चरण में इन जिलों में होंगे चुनाव- भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिलों में 28 अक्टूबर को चुनाव होंगे.
दूसरे चरण में इन जिलों में होंगे चुनाव : उत्तर बिहार के जिलों मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर, पश्चिमी चंपाण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले में 3 नवम्बर को चुनाव होंगे.
तीसरे चरण में इन जिलों में होंगे चुनाव : बोधगया सहित 7 जिले जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास में 7 नवम्बर को चुनाव होंगे. पटना सहित बक्सर, सारण, भोजपुर, नालंदा, गोपालगंज और सीवान में 7 नवम्बर को चुनाFacebook
व होंगे.
No comments:
Post a Comment