#Rahui
नालंदा जिला के सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव हो गया ना जाने कितने नेता कैसे कैसे चुनावी मुद्दा को उठाकर लालची वादे किए होंगे यहां तक कि हमारे बिहारशरीफ के विधायक डॉ सुनील भी रहुई प्रखंड में विकास करने का डंका पीट रहें हैं पर आप लोगों को एक बात बता दूं कि रहुई प्रखंड कई ऐसे गांव हैं जहां अभी तक विकास की पहिया नहीं है मतलब स्थिति पहले ही जैसा है । रहुई प्रखंड गांवों में जाने का अभी तक स्वच्छ सङक नहीं बन पाया है और जो है भी उसकी कोई मरम्मत नहीं किया गया है । जैसे उदाहरण के लिए मैं रहुई प्रखंड का ही कुछ गांवों का नाम बता रहा हूं :-
इमामगंज, डिहरा, पेशौर , उत्तरनावां, निजांय, सोसंदी, हवनपुरा, इंदवास, मई-फरीदा, सुपासंग, अम्बा और भी कई गांव हैं जहां की सङकों की हालात इतनी खराब हो गई है कि आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं ।
अब हम सभी रहुई प्रखंड वासियों कह सकते हैं कि :- "अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता "
लाचार हो गए हैं सब ई सिस्टम से या कहें आदत हो गई हैं समस्याओं को सहने की ।
प्लीज़ All Rahuian ( सभी रहुई प्रखंड वासी) इसे करें
और गांवों की बदहाली पर एक आवाज उठायें ।
(आपका विश्वास, हमारा साथ ,मिलकर पुरा करेंगे काम)
शेयर जरूर करें । यह विनती है आप सभी से 🙏🙏
शेयर करके ही तो हक मांगा था :- रहुई- बिहारशरीफ सङक मार्ग से रोड- ब्रेकर हाटाने का और पीच करने का
एक फिर से विनती है कि आप शेयर जरूर करें
गांवों की आवाज उठाने के लिए
धन्यवाद्
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आप हमें यहां भी फॉलो कर सकते हैं :-
Facebook, Instagram, Youtube, Twitter