Rahui Village

Rahui Village

Friday, 25 September 2020

रहुई प्रखंड का चुनावी मुद्दा जानिए क्या-क्या है


 #Rahui
 

#रहुई_प्रखंड_का_चुनावी_मुद्दा :- 

1) रहुई में स्नातक स्तरीय कॉलेज का निर्माण हो ।

2) ‌सभी पंचायतों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हो

3) रहुई को नगर पंचायत का दर्जा जल्द ही पूरा हो

4) प्रखंड में खेलों के प्रोत्साहन के लिए एक प्लेग्राउंड हो

5) रहुई रोड हाल्ट का नाम बदलकर रहुई किया जाए और सभी रेलों का यहां ठहराव हो

6) रहुई हाई स्कूल को मॉडल हाई स्कूल का स्वरूप दिया जाए

7) प्रखंड में क्षेत्रीय स्तर का सरकारी बसों का परिचालन हो

8) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई में और सुविधाओं से लैस किया जाए

9)प्रखंड में मत्स्य मुर्गी इत्यादि पालन के लिए ग्रीन फील्ड तालाब और ग्राउंड का निर्माण किया जाए

10) प्रखंड में उद्योग कंपनी बैठाया जाए

11) युवाओं को रोजगार हेतु प्रखंड स्तर पर एक समारोह का आयोजन किया जाए

12) और ऐसे कई मुद्दे हैं आप कमेंट देखें और अपनी मुद्दों को कमेंट करें इसके साथ ही शेयर जरूर करें

"अबकी बार सब सुनेंगे रहुई प्रखंड की पुकार"

              शेयर जरूर कीजिए

28 अक्टूबर से शुरू होंगे बिहार में चुनाव, जानिए क्या-क्या नियम बदल गये हैं कोरोना के लेकर

 बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की हुई घोषणा। इसके साथ ही बिहार में लागू हुआ आदर्श आचार संहिता।



◆एक बूथ पर केवल एक हज़ार मतदाता होंगे।

◆7लाख हैंड सेनिटाइजर का होगा इस्तेमाल।

◆46लाख मास्क का इस्तेमाल किया जाएगा।

◆6लाख PPE किट का होगा इस्तेमाल।

◆6 लाख फेस शील्ड का होगा इस्तेमाल।


◆बिहार में कुल 7करोड़ 79लाख होंगे मतदाता।

◆3करोड़ 39लाख महिला मतदाता होंगे।

◆3करोड़ 79लाख पुरुष मतदाता होंगे।

◆कोरोना मरीज मतदान के अंतिम समय में करेंगे अपने मत का प्रयोग।


◆सुबह 7बजे से शाम 6बजे तक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।

◆उम्मीदवार अपना नामांकन ऑनलाइन भी कर सकेंगे।

◆नामांकन में दो से ज्यादा वाहन नहीं होंगे।

◆5 से ज्यादा लोग घर जाकर नहीं कर सकेंगे प्रचार।

◆चुनाव प्रचार सिर्फ वर्चुअल(ऑनलाइन) होगा।

◆चुनाव प्रचार सामाजिक दूरी बना कर ही करना होगा।

◆दागी नेताओं को अपनी डिटेल मीडिया में देनी होगी। आपराधिक केश के बारे में अखबार में भी बताना होगा।



◆बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होगा।

◆पहला चरण- 71 विधानसभा क्षेत्र पर।

◆दूसरा चरण-94 विधानसभा क्षेत्रों पर।

◆तीसरा चरण-78 विधानसभा क्षेत्रों पर।


◆पहला चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को।

◆दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को।

◆तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को।


नतीजे की घोषणा 10 नवंबर को।

चुनाव के घोषणा के साथ ही लागू हुई आचार संहिता चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाने तक लागू रहती है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लगती है और मतगणना होने तक जारी रहती है. आचार संहिता के लागू होने के बाद यह काम नहीं किया जा सकता है-



1. सार्वजनिक धन का इस्तेमाल किसी विशेष राजनीतिक दल या नेता को फायदा पहुंचाने वाले काम के लिए नहीं होगा.



2. सरकारी गाड़ी, सरकारी विमान या सरकारी बंगले का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जाएगा.



3. जनप्रतिनिधियों की ओर से किसी भी तरह की सरकारी घोषणा, उद्घाटन और शिलान्यास आदि नहीं होगा.



4. किसी भी राजनीतिक दल, प्रत्याशी, राजनेता या समर्थकों को रैली करने से पहले प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.



5. किसी भी चुनावी रैली में धर्म या जाति के नाम पर वोट नहीं मांगे जाएंगे.



6. गाड़ियों या शहर के चौक-चौराहों पार्टी विशेष के प्रचार के लिए पोस्टर या झंडे नहीं लगाए जाएंगे.


पहले चरण में इन जिलों में होंगे चुनाव- भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिलों में 28 अक्टूबर को चुनाव होंगे. 




दूसरे चरण में इन जिलों में होंगे चुनाव : उत्तर बिहार के जिलों मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर, पश्चिमी चंपाण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले में 3 नवम्बर को चुनाव होंगे.




तीसरे चरण में इन जिलों में होंगे चुनाव : बोधगया सहित 7 जिले जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास में 7 नवम्बर को चुनाव होंगे. पटना सहित बक्सर, सारण, भोजपुर, नालंदा, गोपालगंज और सीवान में 7 नवम्बर को चुनाFacebook


व होंगे.

Monday, 7 September 2020

रहुई में फोरलेन पर एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने से परिजनों ने किया घंटों जाम क्या है पुरा मामला जानिए विस्तार से

 रहुई में फोरलेन पर एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने से परिजनों ने किया घंटों जाम 

क्या है पुरा मामला जानिए विस्तार से :- 

 दरअसल पिछले बुधवार की सुबह रहुई के नरेश राम के पुत्र रमेश राम फोरलेन से खेत जा रहें थे किसी अज्ञात ट्रक की चपेट में आ जाने से सर फट गया था ।प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद परिजनाें ने आक्रोश होकर मुआवजे की मांग करने लगे ।  मौक़े पर पंचायत मुखिया सहित रहुई थानाध्यक्ष मौजूद हुए और परिजनाें को समझा-बुझाकर मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सहायता राशि प्रदान किया जाएगा । 


रहुई प्रखंड से अधिक अपडेट के लिए पेज़ को लाईक और शेयर करें । 

आपका विश्वास,हमारा साथ 


Rahui

रहुई प्रखंड के गांवों की खुबियां ये हैं जिसकी वजह से ये गांव जाने जाते हैं

 # Rahui   हम रहुई बोले तुम बस स्टैंड समझना  हम मंदिलपुर बोले तुम फोरलाईन समझना हम बरान्दी बोले तुम आदर्श गांव समझना  हम खिरौना बोले तुम...

Rahui Village