Rahui Village

Rahui Village

Monday, 17 August 2020

बिहार सरकार का बड़ा फैसला जारी रहेगा लॉकडाउन , जानिए कब तक रहेगा लॉकडाउन

बिहार सरकार ने एक बार फिर से लॉक डाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है।

सरकार ने कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन को 6 सितंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. आज मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस पर सहमति बनी है. बैठक में पहले की तरह ही 6 सितंबर तक प्रतिबंध रखने का निर्णय लिया गया है।

Sunday, 16 August 2020

बिहार में लॉकडाउन हो गया है खत्म, जान लिजिए क्या-क्या खुलेंगे और क्य-क्या रहेंगे बंद

नीतीश सरकार ने बिहार में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला नहीं किया है। कल 17 अगस्त से राज्य में अनलॉक थ्री लागू होगा। इसके साथ कुछ पाबंदियां भी लागू रहेंगी। इससे पहले कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने एक से 16 अगस्त तक राज्य में लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया था। 16 से 31 अगस्त तक भी पूरे बिहार में लॉकडाउन लागू था।

 ्््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््््क्या-क्या पाबंदियां रहेंगी-
  • 1 ) बिहार में पहले की तरह शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की इजाजत नहीं होगी, इसकी जगह ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा दिया जाएगा
  • 2) रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की अनुमति नहीं, खाना पैक कराकर घर ले जाने की सुविधा, खाने की ऑनलाइन डिलीवरी भी होगी
  • 3)बसों के परिचालन पर रोक जारी रहेगा, सिनेमा हॉल, थियेटर और धार्मिक स्थल अभी बंद ही रहेंगे
  • 4)नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा, रात 10 से सुबह 5 बजे तक घर से निकलने की इजाजत नहीं, जरूरी कार्यों के लिए ही छूट मिलेगी ।
  •  ~लॉकडाउन हटने के बाद बिहार में क्या बदलेगा?
    लॉकडाउन हटने के बाद बिहार में दुकानों को खोलने के समय में पूरी छूट दी गई है। जरूरी सामान को छोड़कर पहले सुबह 10 से शाम 6 बजे तक दुकानों को खोलने की इजाजत थी। अब इस पर से पाबंदी हटाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा जिन जिलों में कोरोना को लेकर स्थिति अच्छी नहीं है वहां जिला प्रशासन इसमें सख्ती लागू कर सकता है।

Thursday, 13 August 2020

15 अगस्त को भारत के साथ ये देश भी आजाद हुए थे, जानिए कौन कौन देश हैं।

1.  15 अगस्त 1945 ईस्वी को दक्षिण कोरिया जापान से स्वतंत्र हुआ था .

2.  15 अगस्त 1945 ईस्वी को कांगो फ्रांस से आजाद हुआ था । 

3.   15 अगस्त 1945 ईस्वी को बहरीन ब्रिटेन से आजाद हुआ था। 


Monday, 10 August 2020

जानिए बिनोद की कहानी, कौन है जो पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

 यह विनोद कौन है आज का यह पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है चलिए जानते हैं इसके बारे में ।

दरअसल यूट्यूब पर एक चैनल है slay Point के  नाम से , इन्होंने एक विडियो बनाया था Why Indian Comment Section Is Garbage और बताया कि कैसे लोग कमेंट में कुछ भी लिख देते हैं, ऐसे ही एक आदमी विनोद थारो नाम का एक आदमी ने कमेंट में अपना नाम ही लिख दिया विनोद और जल्दी ही उस कमेंट को कुछ लोगों ने लाइक्स करने लगे और और वह हर विडियो के कमेंट में अपना नाम विनोद ही कमें।करता था,  उसने दिखाया कि हर सवाल का जवाब सिर्फ विनोद ही है।  इस प्रकार वहां से उठा तो पूरा यूट्यूब पर छा गया।  फेसबुक टि्वटर और तमाम अन्य सोशल मीडिया पर सिर्फ एक नाम विनोद ही कमेंट छा गया बात चाहे राम मंदिर की हो या कोरोनावायरस वैक्सीन की । 


अपडेट के लिए पेज को लाईक और शेयर जरूर करें

Sunday, 9 August 2020

रहुई प्रखंड के गांवों की खुबियां ये हैं जिसकी वजह से ये गांव जाने जाते हैं

 #Rahui 

हम रहुई बोले तुम बस स्टैंड समझना 

हम मंदिलपुर बोले तुम फोरलाईन समझना

हम बरान्दी बोले तुम आदर्श गांव समझना 

हम खिरौना बोले तुम राइस मिल समझना

हम डिहरा बोले तुम पंचाने नदी समझना 

हम गोबरिया बोले तुम ताङी समझना 

हम कदीबिघा बोले तुम काली माता मंदिर समझना

हम भागन बिघा बोले तुम NH 31 समझना 

हम वेना बोले तुम रहुई  का जंक्शन समझना

हम मोरा तलाब बोले तुम पेङा और चाय समझना

हम निजांय बोले तुम बॉर्डर समझना 

हम गैबी- मिर्जापुर बोले तुम गैबी फिल्ड समझना 

हम उत्तरनावां बोले तुम सबसे बड़ा गांव समझना

हम भदवा बोले तुम सब्जी हब समझना 

हम बलवापर बोले तुम हस्सु समझना 

हम स्कूल बोले तुम हाई स्कूल रहुई समझना


 एडमिन की कलम से रहुई खुबियों को आपके सामने लाने की एक कोशिश

आप कमेंट करें अपने गांव की खुबियां, 

 हम ..... बोले तुम ...... समझना

अपडेट के लिए पेज़ को लाईक और शेयर करें

Friday, 7 August 2020

रहुई में पाए गए कोरोना पॉजिटिव के मामले, जानिए कौन-कौन हैं।

 रहुई में लगातार बढ़ रहें हैं कोरोना पॉजिटिव के मामले।

आपको बता दें कि रहुई का एक किराने वाला,एक दवाई दुकान वाला,एक रहुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आशा और दो अज्ञात व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं जिससे पूरे रहुई में हङकम मच गई।  आनन - फानन में रहुई थाना प्रभारी ने बाजार में आकर सभी दुकानों को बंद करने का दिया है । अभी फिलहाल लॉकडाउन जारी ।

 कृपया सभी रहुईअन से मेरी गुजारिश है कि घर में रहिए । केवल बहुत जरूरी कामों से ही बाहर निकलें।

मुंह पर मास्क पहनकर ही बाहर निकलें। 

अपडेट के लिए पेज़ को लाईक और शेयर करें। 

आप हमारे यूट्ब चैनल , फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी अपडेट देख सकते हैं। 

            ।।आपका  धन्यवाद्।। 

रहुई में पाए गए कोरोना के मरीज , जानिए नाम उनके कौन-कौन हैं।

 रहुई में लगातार बढ़ रहें हैं कोरोना पॉजिटिव के मामले।

आपको बता दें कि रहुई का एक किराने वाला,एक दवाई दुकान वाला,एक रहुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आशा और दो अज्ञात व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं जिससे पूरे रहुई में हङकम मच गई।  आनन - फानन में रहुई थाना प्रभारी ने बाजार में आकर सभी दुकानों को बंद करने का दिया है । अभी फिलहाल लॉकडाउन जारी ।

 कृपया सभी रहुईअन से मेरी गुजारिश है कि घर में रहिए । केवल बहुत जरूरी कामों से ही बाहर निकलें।

मुंह पर मास्क पहनकर ही बाहर निकलें। 

अपडेट के लिए पेज़ को लाईक और शेयर करें। 

आप हमारे यूट्ब चैनल , फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी अपडेट देख सकते हैं। 

            ।।आपका  धन्यवाद्।। 

रहुई में लगातार बढ़ रहें हैं कोरोना पॉजिटिव के मामले।

आपको बता दें कि रहुई का एक किराने वाला,एक दवाई दुकान वाला,एक रहुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आशा और दो अज्ञात व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं जिससे पूरे रहुई में हङकम मच गई।  आनन - फानन में रहुई थाना प्रभारी ने बाजार में आकर सभी दुकानों को बंद करने का दिया है । अभी फिलहाल लॉकडाउन जारी ।

 कृपया सभी रहुईअन से मेरी गुजारिश है कि घर में रहिए । केवल बहुत जरूरी कामों से ही बाहर निकलें।

मुंह पर मास्क पहनकर ही बाहर निकलें। 

अपडेट के लिए पेज़ को लाईक और शेयर करें। 

आप हमारे यूट्ब चैनल , फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी अपडेट देख सकते हैं। 

            ।।आपका  धन्यवाद्।। 



Rahui

रहुई प्रखंड के गांवों की खुबियां ये हैं जिसकी वजह से ये गांव जाने जाते हैं

 # Rahui   हम रहुई बोले तुम बस स्टैंड समझना  हम मंदिलपुर बोले तुम फोरलाईन समझना हम बरान्दी बोले तुम आदर्श गांव समझना  हम खिरौना बोले तुम...

Rahui Village